Law of Attraction

Law of Attraction in hindi आकर्षण का सिद्धांत जीवन को बदल देने वाला एक जादुई सिद्धांत है

Law of Attraction in hindi आकर्षण का सिद्धांत

Law of Attraction आकर्षण का सिद्धांत यह सिर्फ एक धारणा नहीं, बल्कि जीवन को बदल देने वाला एक जादुई सिद्धांत है जिसे दुनिया के शीर्ष दो या तीन प्रतिशत लोगों को ही पता है।Law of Attraction आपको अपनी मनचाही सपने को पूरा करने और सफलता को प्राप्त करने में अचूक और असरदार मंत्र है। साधारण शब्दों में हम कह सकते हैं कि Law of Attraction आपकी किस्मत और व्यक्तित्व को फर्श से अर्श तक ले जाने का एक सुनियोजित मार्ग है।

आकर्षण का नियम क्या है ( What is law of attraction), आकर्षण का नियम कैसे काम करता है (How the law of attraction work), सफलता के लिए आकर्षण के नियम का प्रयोग कैसे करें (How to use law of attraction work for success), कैसे आकर्षण के नियम को यूज करें ? क्या Law of Attraction काम करता है या सिर्फ बातें हैं !इत्यादि ऐसे सवाल हर किसी के मन आते हैं।

तो आज के आर्टिकल में हम Law of Attraction in hindi अथवा Law of Attraction meaning in hindi को इतने आसान भाषा में समझेंगे कि आपको फिर से कोई यूट्यूब पे वीडियो और आर्टिकल को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही हम Law of Attraction success stories पे भी चर्चा करेंगे कि कैसे आकर्षण के नियम का प्रयोग करके Dreams को मेनिफेस्ट कैसे किया जाता है।

आकर्षण का नियम क्या है What is law of attraction

आकर्षण का नियम यह कहता है कि जिस चीज को आप सच्चे दिल से, मन से पूरी चाहत के साथ तीव्र इच्छा से चाहते हो उसे दुनिया की हर एक शक्ति आपके सपने (Dreams) को पूरा करने की कोशिश करती है। यह मनगढ़ंत डायलॉग और कोई कहानी नहीं बल्कि यह आकर्षण का सिद्धांत उतना ही सच है जितना कि न्यूटन का नियम और किसी गणित का सिद्धांत परिमेय।

हम अमूमन उन्हीं चीजों से आकर्षित होते हैं जिनके प्रति हमारी सच्ची आस्था और हृदय से प्रेम होता है। जैसे कि एक फोटोग्राफर को कोई फोटो खींचने से प्रेम होता है तो उसके लिए फोटोग्राफी उसका प्रेम है। और उसका यही प्रेम उस फोटोग्राफर को बढिया क्वालिटी के DSLR कैमरे और लोकेशन को आकर्षित ( Attract) करता है।

आकर्षण का नियम Law of attraction यही है कि जिस फील्ड में आपका Intrest हो समय के साथ आपको वैसा ही सिचुएशन, माहौल आपको मिलने लगता है और आपको यह जानकर बाद में आश्चर्य होने लगता है कि यह चमत्कार कैसे हो गया। यह Law of attraction का चमत्कार है जो आपको मनचाही चीज को आपके ओर आकर्षित कर रहा है।

Law of Attraction meaning in hindi

Law of Attraction meaning in hindi का मतलब है आकर्षण का सिद्धांत। आकर्षण का सिद्धांत ही प्रेम का सिद्धांत है। क्योंकि Law of Attraction उन्हीं चीजों को आकर्षित करता है जिसे आप सच्चे मायनो में प्रेम करते हों। जैसे 90’s के गीत सुनने वाले संगीत प्रेमी को यूट्यूब कुमार शानू और अलका याग्निक के गाने को Recommend करेगा न कि किशोर कुमार को।
क्योंकि जैसा आप चाहेंगे प्रकृति वैसे चीजों से आपको रूबरू कराती है

इसलिए Law of Attraction को हिंदी में आकर्षण का सिद्धांत कहा जाता है। क्योंकि यह उन्हीं चीजों को आकर्षित करता है जिनके प्रति आपकी सच्ची आस्था और झुकाव हो। अगर आपको सच में किसी चीज से मुहब्बत है जिसे आप हर हाल में पाना चाहते हैं तो वो चीज आपको जरूर मिलेगी। मनचाही चीज को कैसे हासिल करें उसके लिए पूरे आर्टिकल के साथ बने रहे।

आकर्षण का नियम कैसे काम करता है How the law of attraction work

आकर्षण का नियम तीन चरणों पर काम करता है जिसे साधारणतः Ask , Believe और Receive कहा जाता है। कई लोग इसे Dream, Believe और Receive भी कहते हैं। नाम अलग है लेकिन मायने एक हैं। अब हम एक एक करके आकर्षण का नियम कैसे काम करता है उसपे विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं ।

आकर्षण का पहला नियम – Ask या Dream

मतलब कि जो भी आपकी इच्छा हो, मन में चाहत हो या जिसे हासिल करने का लक्ष्य हो उसे आप ब्रह्मण्ड यानी कायनात को Order कर दीजिए कि मुझे यह चीज चीज चाहिए। आपको बस आर्डर करना है उसी आस्था और विश्वास के साथ जैसे आप किसी होटल में खाने का मीनू ऑर्डर करते हैं बिना कोई शक और संदेह के साथ।

आप चाहे तो अपनी ख्वाईश किसी डायरी में भी नोट कर सकते हैं। आपके डिमांड में आपकी सच्ची नियत और विश्वास के साथ साथ पॉजिटिव इमोशंस भी होनी चाहिए। यह खुशनुमा भावना होनी चाहिए जैसा कि आप खाने के ऑर्डर करते समय खाने के स्वाद का एहसास करते हो। यह ऐसा नहीं है कि आप प्रकृति से कोई चीज का डिमांड करते हो और कुछ ही क्षण में यह Doubt करने लगे कि यार ! यह मुश्किल है, नहीं हो सकता। मतलब की आपके डिमांड में ही संदेह है यानी कि आपको सच में इतनी शिद्दत नहीं है जिसे आप चाहते हो।

कुल मिलाकर जिस चीज को आप आकर्षित करना चाहते हो उसके डिमांड में आपकी चाहत की प्रबल सकारात्मक भावना ( Emotions ) होनी चाहिए। पॉजिटिव इमोशंस के साथ बिना संदेह के ब्रह्माण्ड से मनचाही वस्तु को मांगना ही आकर्षण का पहला नियम है।

आकर्षण का दूसरा नियम – Believe

आप जिस चीज का डिमांड या मेनिफेस्ट करते हैं उसको मान लीजिए कि आपको प्राप्त हो चुका है। इस वक्त आपको ठीक वैसा ही महसूस करना होगा जैसा कोई लक्ष्य प्राप्त होने पर महसूस करते हैं। विश्वास को महसूस कीजिये कि जो चीज आपने मांगा था वो आपको मिल चुका है। आपके अंदर उसे प्राप्त हो जाने का मीठा एहसास होना चाहिए।

फिर क्या ! वो चीज जल्द ही आपके हाथों में होगी जिसको आपने आकर्षित किया था। मनचाही चीज और सपने को प्राप्त करने में जैसी खुशी होती है ठीक वैसे ही वर्तमान में उन चीजों को महसूस करना ही आकर्षण का दूसरा नियम है। आपके अंदर का प्रबल विश्वास आपके लक्ष्य को प्राप्ति के करीब लाता है क्योंकि ब्रह्मांड उसी चीज को रिटर्न करता है जो आप उसको रिटर्न करते हो। ठीक न्युटन के 3rd Law की तरह यानी कि क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया।

आकर्षण का तीसरा नियम – Receive

आकर्षण का तीसरा नियम यह कहता है कि जिस चीज को आपने शिद्दत से मांगा था और जिसकी कल्पना आपने की थी कि वो चीज आपको प्राप्त हो चुका है, वो अब आपके हाथों में है। आपका काम सिर्फ मांगना और उसपे विश्वास करना है बाकी देने का काम प्रकृति का है। वो कब देगा, कैसे देगा और कितना देगा यह सोचना आपका काम नहीं है। आपने जो सोचा, महसूस किया, प्रकृति वह आपको देने के लिए वचनबद्ध है।

आप सिर्फ विचार कीजिये और उसे खुशनुमा महसूस कीजिये। नतीजा यह होगा कि वो चीज आपको मिल जाएगी जिसकी आपने कल्पना की थी क्योंकि कल्पना को मूर्त रूप देने का नाम ही है आकर्षण का सिद्धांत। क्योंकि प्रकृति में वो हर चीज पहले से मौजूद है आपको सिर्फ डिमांड देना है और कुछ नहीं।

सफलता के लिए आकर्षण के नियम का प्रयोग कैसे करें How to use law of attraction work for success

आपको जिस क्षेत्र में सफल होना है उसकी कल्पना कीजिये। कल्पना कीजिये कि वो चीज आपको हासिल हो चुकी है। आपको अपने अंदर इतना विश्वास प्रकट करना होगा कि जिस चीज को आप पाना चाह रहे थे वो चीज आपको इस तारीख़ को प्राप्त हो चुका है। आपको अपने लक्ष्य पर इन दोनों चीजों को ध्यान रखते हुए एक्शन करते रहना है। फायदा यह होगा कि आपको आपकी मनचाही सफलता आपके कदमों में होगी।

उदाहरण के लिए अगर आपको एक कार लेनी है तो आप उस कार को मेनिफेस्ट कीजिये। आप खुद से महसूस कीजिये कि आपको वह कार मिल चुकी है। आप उस कार को ड्राइव कर रहे हैं। आप उस कार में FM बजा रहे है। आप हैंडल घुमा रहे हैं। जब यह इमोशन आप अच्छी भावनाओं से ट्रांसमिट करेंगे तो इसके रिटर्न में ब्रह्मांड आपको वो चीज प्रस्तुत करेगी जिसकी सुंदर कल्पना आपने की थी।

आप अपने टारगेट को किसी पन्ने या डायरी में नोट डाउन कीजिये। एक विजन बोर्ड बना लीजिए। उसे या तो कहीं सामने चिपका दीजिये जहां आपकी नजर हमेशा पड़े। विजन बोर्ड या लक्ष्य को रोज देखते रहिये। अंदर से महसूस कीजिये कि वो चीज आपको मिल चुका है। यह गारंटी है कि वो चीज आपको जरूर मिलेगा जिसकी प्रबल इच्छा आपने की है।

क्या Law of Attraction काम करता है ?

Law of Attraction आपके प्रबल विचारों का ही रूप है। अगर आपको अपने डिमांड पे भरोसा है और उसे आप कंटीन्यू कर रहे हो तो आपको 100% सफलता प्राप्त होगी। Law of Attraction हर समय काम करता है, आप काम करना बंद कर दे तब भी। इसकी कोई समय सीमा नहीं है। यह आपके डिमांड पे निर्भर करता है कि आप कितना और कब चाहते हैं।

Law of Attraction Vision Board क्या है ?

Vision Board एक प्रकार से आपके सपनों का ड्रीम बोर्ड होता है जहां आप अपने सपनों को चित्र बनाकर या लिखकर उसपे चिपका देते हो। यह आपके सपनों का मिरर होता है जहाँ आपके लक्ष्य आपकी आँखों के सामने परिलक्षित होते रहते हैं। Vision Board सपनों को मेनिफेस्ट करने का असरदार तरीका है। आप चाहे तो मोबाइल के वालपेपर या लैपटॉप के स्क्रीन पे भी Vision Board तैयार कर सकते हैं।

Law of Attraction का यूज करके सपने को मेनिफेस्ट कैसे किया जाता है ?

सबसे पहले आप अपने सपने को किसी विजन बोर्ड या सफेद कागज पर चिपका दीजिये। आपका विजन बोर्ड क्लियर होना चाहिए कि आप चाहते क्या है। एकदम वही लिखिए जो आप चाहते हैं। जैसे कार चाहते हैं तो मनचाही कार की तस्वीर चिपका दीजिये। कहीं घूमने जाना है तो उस जगह की तस्वीर लगा दीजिये। उसे देखकर मन में एक फ़िल्म बनाइये कि मैं इस जगह या इस चीज को प्राप्त कर लिया हूँ।

मनचाही चीज को शिद्दत से कल्पना करना और उस कल्पना पे दृढ़ विश्वास करके एक्शन लेते रहना किसी भी सपने को मवनिफेस्ट करने का अचूक रामबाण है। आप आज और अभी से ही इसका ट्रायल कर सकते हैं।

Law of Attraction के पीछे साइंस क्या है ?

Law of Attraction न्यूटन के 3rd Law को फॉलो करता है। यानी कि जिस चीज का सिग्नल आप प्रकृति या ब्रह्मण्ड को भेजते हैं ब्रह्मण्ड उस फ्रीक्वेंसी को आपके तक पहुंचाता है। आप जो Transmit करेंगे ठीक वैसा ही Receive करेंगे। यह प्रकृति का भौतिक शास्त्र है यानी कि आकर्षण का सिद्धांत।

Power of Law of Attraction

Law of Attraction की शक्ति एक अचूक शक्ति है जो किसी भी लक्ष्य को भेद देने में सक्षम है। आप जैसा विचार करेंगे वैसा ही वस्तु पाएंगे यानी कि विचार बनाये जिंदगी। आप जैसा विचार करेंगे, विजुअलाइजेशन करेंगे ठीक वैसा ही वस्तु आपके इर्द गिर्द मौजूद होगा।

Law of Attraction book

Law of Attraction पर सबसे बढ़िया रिसर्च और किताब रॉन्डा बर्न ने लिखा है जिसका नाम Secret ( रहस्य ) है। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से आज ही इस किताब को बुक कर सकते हैं।

Law of Attraction करते समय किन-किन चीजों को ध्यान रखना चाहिए ?

• कभी भी अपने डिमांड पर संदेह मत कीजिये
• आप जो चाहते हैं उसको स्पष्ट लिखें
• आपका विजन बोर्ड क्लियर होना चाहिए कि एग्जेक्ट आपको चाहिए क्या
• हमेशा पॉजिटिव वाइब्स महसूस करते रहिये
• हमेशा टारगेट की दिशा में एक्शन लेते रहिये

Law of Attraction success stories

Tech Yukti ब्लॉग और Satish K Videos यूट्यूब चैनल के फाउंडर Satish Kushwaha Law of Attraction success stories के जीते जागते उदारहण है। हाल ही में एक वीडियो के इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अब तक जितने भी टारगेट अचीव किए हैं उनमें Law of Attraction की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में Satish k Videos चैनल के तकरीबन 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे होने वाले हैं।

Readers Book Club (RBC) , Viral Kalakar, Ishq e Syahi ऐसे बहुत सारे यूट्यूब चैनल के कंटेट क्रिएटर्स हैं जिन्होंने Law of Attraction के जरिए शोहरत और मुकाम हासिल की है।

Law of Attraction quotes in hindi

रॉन्डा बर्न की पुस्तक The Secret से Law of Attraction के बहुत सारे Affirmations और
quotes आपकी जिंदगी बदल देंगे। इसे रोजाना आप पढ़े और जीवन में उतारें।

• जिन भी चीजों की आप इच्छा करते है , जब आप प्रार्थना करते है और यकीन करते है कि आप उन्हें पा लेंगे , तो आप सचमुच उन्हें पा लेंगे।
– मार्क

• आकर्षण का नियम हमेशा काम करता है , चाहे आप इस पर यकीन करते हो या नहीं , चाहे आप इसे समझते हो या नहीं।
– बॉब प्रॉक्टर

• अगर आप सोच ले की आप कर सकते है या यह सोच ले कि आप नहीं कर सकते है , तो दोनों ही मामलो में आप सही है।
– हेनरी फोर्ड

• अगर आप अपने दिमाग में कोई चीज देख सके , तो वह आपके हाथ में आ जाएगी।
– बॉब प्रॉक्टर

• विचार और प्रेम का मिश्रण आकर्षण के नियम को बेहद शक्तिशाली बना देता है।
– चाल्र्स हानेल

• पहला कदम मांगना है ! ब्रह्माण्ड को आदेश दें। ब्रह्माण्ड को बता दें कि आप क्या चाहते है ! ब्रह्माण्ड आपके विचारों पर प्रतिक्रिया करता है।
– लिसा निकोलस

Law of Attraction in hindi आकर्षण का सिद्धांत यह आर्टिकल आपको कैसा लगा जरूर कमेंट कर के बताएँ। मुझे उम्मीद है कि Law of Attraction in hindi को पढ़कर आप पहले से ज्यादा मोटिवेट और ऊर्जावान महसूस कर रहे होंगे। अगर आपको Law of Attraction और आकर्षण के सिद्धांत से कोई भी Doubt हो या सवाल हो तो कमेंट करे।

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं |

अन्य gkjanari पढ़े.

शून्य आधारित बजट का जनक कौन है?, शून्य आधारित बजट किस देश की देन है? (gkjankari.com)

नोमोफोबिया क्या है (Nomophobia in hindi ) मोबाइल की लत क्या है Mobile ki lat kya hai (Phone Addiction in hindi) :

Share Market Kya Hai और शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाते हैं . – (gkjankari.com)

सहायक संधि Subsidiary Alliance क्या है ?

MOTIVATIONAL BOOKS : वो दस किताबें जिन्होंने लोगों की जिन्दगी बदल दी .

THE ASHES- द एशेज सीरिज का इतिहास

रेडक्लिफ लाइन क्या है ?What is Radcliffe Line ?

मूल कर्तव्य (Fundamental Duties) और उनके महत्त्व.

क्या सचमुच भारतीय संविधान ‘उधार का थैला’ है?

मूल अधिकार TOP-20 FACTS

42 वाँ संविधान संशोधन (mini constitution)

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes