MOTIVATION ARTICLE IN HINDI

पीछे मुड़कर देखना सफलता का पर्याय नहीं है MOTIVATION ARTICLE IN HINDI

MOTIVATION ARTICLE IN HINDI

जीवन में जब भी आपको लगे कि मेरे पास शेष विशेष कुछ नहीं है, तो उस समय आपको लियो टॉलस्टॉय की कहानी ‘दो गज जमीन’ पढ़नी चाहिए।

कल लियो टॉलस्टॉय की कहानी ‘दो गज जमीन’ पढ़ रहा था। कहानी का सार यही था कि इंसानी आकांक्षाओं की चाहत और जरूरत कभी खत्म नहीं होती। आदमी बस भाग रहा है। पीछे मुड़ कर देख भी नहीं रहा है। शायद यह हमारे अवचेतन मन में घर कर गया हो पीछे मुड़कर देखना सफलता का पर्याय नहीं है।

और इसमें कोई दो राय नहीं है कि रिग्रेट के दौर में हम सेलिब्रेट करना भूल रहे हैं। हमारा ध्यान हर वक्त उसी चीज पर है जो हमारे पास नहीं है। और जो हमारे पास है उसे सम्भाल लेने की हम स्थिति में भी नहीं है। ये कड़वा सच है कि समय का आनंद उठाना आज के दौर की सबसे कठिन परीक्षा है।

अब तक के जीवन के अनुभव से यह मैं कह सकता हूँ कि ‘खुश रहना’ वाकई आत्मिक दृष्टिकोण का हिस्सा है। और कुछ नहीं। एक मानसिक अवस्था है जिसकी जड़े कई सारे बिंदुओं से जुड़ी हुई है। आप किस बिंदु से जुड़े हैं और कितना आनंदित है यह लाइफ में बहुत मैटर करता है।

MOTIVATIONAL BOOKS : वो दस किताबें जिन्होंने लोगों की जिन्दगी बदल दी . – (gkjankari.com)

सिर्फ गुड मॉर्निंग और गुड नाईट कहने से अगर किसी के जीवन में गुड हो जाता है तो आज लोग सुबह खुशी में उठते है और रात को खुशी में सो जाते। किंतु यह सच नहीं है। मैं फील करता हूँ कि आज के गुड मॉर्निंग और गुड नाईट से ‘गुड’ गायब हो गया है। शायद इसका कारण यह भी हो कि दिलों से फील गायब हो गया हो। या फील रियल न हो, एक जबरदस्ती क्रिएट किया गया आर्टिफिशियल हो।

MOTIVATION ARTICLE IN HINDI

जो भी हो, जो चीज आपके पास है उसे फील करने की जरूरत है। उस हर चीज को स्पर्श करने की जरूरत है जिसे छुए हुए आपको जमाने हो गयें। घर के उस कोने को फिर से सहेजने की जरूरत है जिसे महीनों से इग्नोर कर दिया गया हो। अब जो सुबह उठिए तो उस चीज को जरूर देखिए जिसे देखा नहीं है कई महीनों से। और सोते वक्त यह निश्चित कर के सोइये कि जो है, क्या वो उतना नहीं है ? कि आराम से कुछ पल सोया जा सके।

****

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं |

अन्य gkjanari पढ़े.

नोमोफोबिया क्या है (Nomophobia in hindi ) मोबाइल की लत क्या है Mobile ki lat kya hai (Phone Addiction in hindi) :

सहायक संधि Subsidiary Alliance क्या है ?

MOTIVATIONAL BOOKS : वो दस किताबें जिन्होंने लोगों की जिन्दगी बदल दी .

THE ASHES- द एशेज सीरिज का इतिहास

रेडक्लिफ लाइन क्या है ?What is Radcliffe Line ?

मूल कर्तव्य (Fundamental Duties) और उनके महत्त्व.

क्या सचमुच भारतीय संविधान ‘उधार का थैला’ है?

मूल अधिकार TOP-20 FACTS

42 वाँ संविधान संशोधन (mini constitution)

gkjankari
GKjankari

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes