सक्सेस आपका समर्पण माँगती हैं , एक motivational article है . दोस्तों हमे लगता है लेख आपके जीवन में एक नै उर्जा प्रदान करेगा . (motivational quotes in hindi)
दोस्तों ‘डिमोटिवेशन’ (demotivation) के कई कारण हो सकते हैं. किंतु उन प्रमुख कारणों में से एक है अपने आप को ‘सुप्रीम’ समझना. अपने आप को स्थापित समझना. यह आत्ममुग्धता एक ऐसा ‘वहम’ है जो आपकी लर्निंग कैपेसिटी को वहीं धराशायी कर देता है।
शायद यही कारण है कि बड़े से बड़े उद्यमी और प्रगतिशील व्यक्तित्व खुद को प्रक्षिक्षण के माध्यम से अपने को कैरी फॉरवर्ड करते रहते हैं. एक जगह मैंने पढ़ा था कि इंसान को अपनी कमाई का 10 प्रतिशत खर्च स्वयं को शिक्षित और प्रक्षिशित करने में खर्च करते रहना चाहिए. क्योंकि पढ़ने और सीखने के क्रम में मिला ज्ञान अमूल्य सम्पूरक की भूमिका अदा करता है.
अमूमन हम एक ग्रांड सक्सेस के बाद वहीं रुक जाते हैं. मन में बहुत बड़ा होने के भाव उतरने लगते हैं. और जब आगे दुबारा तिबारा प्रत्याशित सफलता हासिल नहीं होती तो हम डिमोटिवेट होने लगते हैं. मन में नकारात्मकता के विचार आने लगते हैं. यह वह स्थिति होती है जब हम आगे नहीं बढ़ रहे होते बल्कि और पीछे जा रहे होते हैं। एक ऐसी स्थिति आती है कि इंसान ‘क्रिएटिविटी’ की जगह ‘क्रिटिक्स’ की राह पकड़ लेता है. फिर ग्रैंड सक्सेस का चिड़चिड़ा पन उसके मानसिक पटल पर उथल पुथल मचा देता है.
कहा जाता है कि सक्सेस को पचाना घी पचाने से कठिन होता है. क्योंकि आप जब सक्सेस होते हैं तो आपके जश्न में दुनिया शामिल होती है और जब आप फेल होते हैं तो पीछे कोई साथ नहीं होता. हमने ऐसे कई लोगों को देखा है जो अचानक से ध्रुव तारे की तरह चमके और कब पुच्छल तारे की भांति अदृश्य हो गए ये किसी को नहीं पता.
ये झिलमिलाना और गायब होना दोनों कर्म के पहलू हैं. ‘कर्मण्यता’ आपको स्टार बनाती है और ‘अकर्मण्यता’ आपको बेकार. जिस दिन आप कर्म करना बंद कर देंगे आपके व्यक्तित्व के निर्माण की गति रुक जाएगी. सक्सेस आपका समर्पण माँगती हैं. और हम यहीं चूक जाते हैं. हम जितनी जल्दी सक्सेस होने पे खुश होते हैं उतना ही फेल होने पे दुःखी हो जाते हैं. मोटिवेशन और डिमोटिवेशन के बीच सिर्फ धैर्य और चलते रहने की कमी है और कुछ नहीं.
चीन में एक बम्बू होता है जिसे चाइनीज बम्बू कहते हैं। वो शुरू के 5 वर्ष तक कोई ग्रोथ नहीं करता. लेकिन 5 साल के बाद ऐसा ग्रोथ करता है कि अगल बगल के सारे वनस्पति की ऊंचाई को कम कर देता है. अगर आप भी कई सालों से अपने क्षेत्र में अनवरत लगन से लगे हुए हैं और प्रत्याशित सफलता नहीं मिल रही है, तो निराश मत होइए. धैर्य रखिये. क्या पता आपके सक्सेस का चायनीज बम्बू निकलने वाला हो .
आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं |
अन्य gkjanari पढ़े.
भारत के प्रमुख राज्यों के राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण्य
स्पेसएक्स ने 60 और स्टारलिंक (starlink) उपग्रहों को लॉन्च किया
मिस्र में खोजा गया सबसे पुराना शहर- “द राइज ऑफ एटन”
सिगमंड फ्रायड का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
निदेशक सिद्धांतों में निहित गाँधीवादी सिद्धांत तथा उसे लागू करने के लिए सरकार के प्रयासों की समीक्षा
आम बजट budget 2021-22 और बजट से जुड़े FACTS
इंडिया गेट(India Gate) -20 FACTS
2 thoughts on “सक्सेस आपका समर्पण माँगती हैं”