रवि दहिया ( Ravi Dahiya) ने जीता भारत के लिए सिल्वर मेडल .

रवि दहिया ( Ravi Dahiya) ने जीता भारत के लिए सिल्वर मेडल .

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने Tokyo Olympic के 57 किग्रा भारवर्ग कुश्तो में रूसी पहलवान ज़ावुर उगुएव से 4-7 से पराजित होकर ओलंपिक में रजत पदक जीता है।

23 साल के रवि कुमार दहिया का यह पहला ओलंपिक था और पहले ओलंपिक में ही रवि दहीया ने रजत पदक जीता है जो आने वाले युवा खिलाडियों के एक प्रेरणादायी है .

हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने रवि दहिया को 4 करोड़ की राशी इनाम में देने की घोषणा की है.

इससे पहले 04 अगस्त को सेमी फाइनल के लिए खेले गये मुकाबले में में रवि दहिया ( Ravi Dahiya) ने जीता भारत के लिए सिल्वर मेडल . ने कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सानायेव (Nurislam Sanayev) को पराजित किया था

रवि दहिया ने जीता भारत के लिए रजत

नंबर 2 वरीयता प्राप्त रूस के उगुएव (Uguev) 2018 और 2019 के विश्व चैंपियन रह चुके हैं . यूगुएव ने लगातार 25 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं।

उम्मीदें थीं कि 23 साल के रवि दहिया ( Ravi Dahiya) ने जीता भारत के लिए सिल्वर मेडल . यह मैच जीत कर भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक चैंपियन बनेंगें  जिसके लिए रवि ने आखिरी सेकेंड तक जी जान लगा कर कोशिश भी किया । दहिया 2019 के विश्व चैंपियनशिप में भी रूस के उगुएव से पराजित हो चुके हैं|

रवि दहिया ( Ravi Dahiya) हरियाणा के सोनीपत के नहारी गाँव के रहने वाले हैं .उनके पिता जी एक किसान हैं. 10 साल की उम्र से ही रवि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास करने लगे थे . एक छोटे से गाँव से निकल कर Tokyo Olympic में भारत का परचम लहराने वाले रवि दहिया पर देश को गर्व है.

***

सक्सेस आपका समर्पण माँगती हैं

थियोसोफिकल सोसायटी (theosophical society)

थियोसोफिकल सोसायटी (Theosophical society) के बारे में 20 GK FACTS.

NATIONAL PARK IN INIDA STATE WISE LIST

भारत के प्रमुख राज्यों के राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण्य

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes