India Gate
1). इंडिया गेट (India Gate) को पहले All India War Memorial के नाम से जाना जाता था।
2).राजपथ, जो राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट बीच का सीधा रास्ता है। जिसे पहले Kingsway कहा जाता था।
3). राजपथ पर प्रत्येक साल इंडिया गेट के सामने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर RD परेड का संचालन होता है। RD परेड का फुलफोर्म है Republic Day Parade
3) इंडिया गेट स्मारक पर तकरीबन 70 हजार से ज्यादा ब्रिटिश भारतीय सैनिकों का नाम अंकित किया गया है जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध व तीसरे एंग्लो अफ़ग़ान युद्ध ( में अपनी शहादत दर्ज की (वर्ष1914-1921के बीच) । इन नामों में ब्रिटिश के अधिकारियों व ब्रिटिश सैनिकों का भी दर्ज है।
4) दिल्ली जैसे शहर को डिजाइन करने वाले ब्रिटीश आर्किटेक्ट एडविन लुटियंस (EdwinLutyens) ने ही इंडिया गेट का डिजाइन तैयार किया था।
5). इंडिया गेट (India Gate) की डिजाइन में आपको रोम की वास्तुकला के साथ साथ गेटवे ऑफ इंडिया की वास्तुकला की संगम बनावट की झलक मिल सकती है। हम बताते चले कि इंडिया गेट दिल्ली में है और गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई में है।
6). इंडिया गेट (India Gate) के निर्माण में तकरीबन 10 साल का समय लगा जो वर्ष 1921 को
शुरू होकर वर्ष 1931 में समाप्त हुआ।
7). इंडिया गेट का निर्माण लाल और पीले बलुआ पत्थरों से हुआ है।
8). इंडिया गेट (India Gate) की जिसकी ऊंचाई ४२ मीटर है। जो कि दुनिया का सबसे बड़ा युद्ध स्मारक है।
9). हाल ही में इंडिया गेट (India Gate) के के बगल में वर्ष 2019 में नेशनल वॉर मेमोरियल का निर्माण किया गया है जो पूर्ण रूप से भारतीय सैनिकों के शहादत को याद करता है। इस मेमोरियल में आजादी के बाद शहीद हुए १३,३०० भारतीय सैनिकों के नाम यहां पत्थरों पर लिखे गए हैं।
10). इंडिया गेट स्मारक पे ब्रिटिश भारतीय शहीदों का नाम अंकित है वहीं नेशनल वॉर मेमोरियल में सिर्फ भारतीय शहीदों का नाम अंकित है।
11). इंडिया गेट के पास हमेशा ‘अमर जवान ज्योति’ हमेशा जलती रहती है जिसे वर्ष 1971 में भारत पाक युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों की शहादत में प्रज्वलित किया गया था।
12). इंडिया गेट(India Gate) की नींव 1921 में ड्यूक ऑफ़ कनॉट ने रखी थी।
13). अमर जवान ज्योति का अनावरण समारोह वर्ष 1972 के गणतंत्र दिवस में 26 जनवरी को प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा किया गया था
14). अमर जवान ज्योति निरंतर 24 घण्टे जलते रहती है जिसके बगल में एक SLR राइफल खड़ी है जो एक सैनिक की हेलमेट से सुसज्जित है।
15). इंडिया गेट (India Gate) परिसर में पहले जार्ज पंचम की मूर्ति स्थापित थी जो बाद में वहां से हटाकर दूसरे जगह प्रतिस्थापित कर दी गई।
16). इंडिया गेट के फ्रंट फेस के सामने लिखा हुआ वाक्य है
“TO THE DEAD OF THE INDIAN ARMIES WHO FELL AND ARE HONOURED IN FRANCE AND FLANDERS MESOPOTAMIA AND PERSIA EAST AFRICA GALLIPOLI AND ELSEWHERE IN THE NEAR AND THE FAR-EAST AND IN SACRED MEMORY ALSO OF THOSE WHOSE NAMES ARE HERE RECORDED AND WHO FELL IN INDIA OR THE NORTH-WEST FRONTIER AND DURING THE THIRD AFGHAN WAR”
17. इंडिया गेट के पास हमेशा तीनों सेनाओं के ध्वज लहराते रहते हैं।
18. इंडिया गेट (India Gate) पर तीनों सेनाओं के द्वारा क्रमशः अलग अलग दिन श्रधांजलि दी जाती है।
19.इंडिया गेट लगभग 625 मीटर व्यास के षट्भुज परिसर में बना हुआ है इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 306,000 वर्गमीटर है।
20. इंडिया गेट (India Gate) दिल्ली का एक प्रमुख पिकनिक स्पॉट भी है जहां बोटिंग फैसिलिटी भी उपलब्ध है।
अन्य gkjanari पढ़े
आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर फॉलो कर सकते हैं | twitter – GKJANKARI
नैनोटेक्नोलॉजी(Nanotechnology) क्या है
Kochi – Mangaluru Natural Gas Pipeline