ज्वालामुखी क्या है (VOLCANO)

VOLCANO

“ज्वालामुखी  प्राय: एक गोल या कुछ गोल आकार का छिद्र अथवा खुला भाग होता है, जिससे होकर पृथ्वी के अत्यंत भूगर्भ से गैस,लावा, जलवाष्प एवं चट्टानों के टुकड़ों से युक्त गरम पदार्थ पृथ्वी की सतह पर प्रकट होते है |” ज्वालामुखी की यह परिभाषा PG Worcester द्वारा दिया गया है |

ज्वालामुखी से निकला गर्म पदार्थ क्या कहलाता है

तरल पदार्थ – जब भूगर्भ तरल अवस्था में होता है तो उसे मैग्मा(magma) या लावा(lava) कहते हैं | जब तरल पदार्थ पृथ्वी के आन्तरिक पदार्थ में स्थित होता है तो इसे ‘मैग्मा’ कहते हैं |इसके विपरीत  जब यही मैग्मा ज्वालामुखी क्रिया द्वारा पृथ्वी की सतह पर निकलकर बहता है तो इसे ‘लावा’ कहा जाता है
लावा में उपस्थित सिलिका(silica) की मात्रा के आधार पर इसे दो प्रकारों में विभक्त किया जाता है|

  • अम्लीय लावा (Acidic Lava)
  • क्षारीय लावा  (Basic Lava )

अम्लीय लावा (Acidic Lava)- जिस लावा में सिलिका(Silica) की मात्रा की अधिकता होती है,उसे अम्लीय लावा कहते हैं | इस लावा की श्यानता एवं गलनांक दोनों अधिक होता है |

क्षारीय लावा  (Basic Lava )- जिस लावा में सिलिका(Silica)  की मात्रा कम होती होती है,उसे क्षारीय लावा कहते हैं | इस लावा की श्यानता एवं गलनांक दोनों कम होता है |

ज्वालामुखी के प्रकार (Types of Volcano) –

ज्वालामुखी की प्रकृति , तीव्रता,दरार और अवधि के आधार पर अलग अलग बिन्दुवों के माध्यम से समझया गया है ..यंहा हम ज्वालामुखी की अवधि के आधार पर उसके प्रकारों को समझने का प्रयास करेंगे |

  • सक्रीय ज्वालामुखी (Active Volcano) – ऐसे ज्वालामुखी जिनके मुहाने से लगातार आग और धुंआ निकलता रहता है उन्हें ‘सक्रीय या जागृत ज्वालामुखी’ कहते हैं |विश्व में 500 से भी अधिक सक्रीय ज्वालामुखी पाए जाते हैं | जैसे इटली का Etna Valcano , लिपारी द्वीप का Strombolii Volcano , Strombolii ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश “Lighthouse of the Mediterranean” भी कहा जाता है |
Stromboli Volcano
  • सुसुप्त या प्रसुप्त ज्वालामुखी(Dormant Volcano)- सुसुप्त या प्रसुप्त प्रकार के ज्वालामुखी अत्यंत खतरनाक होते हैं | क्युकिं इस प्रकार के ज्वालामुखी सैकड़ो वर्षो तक शांत रहकर अचानक फट जाते हैं, जिस कारण सैकड़ो वर्षो से इनके उपजाऊ ढालों पर बड़े गाँव, कस्बे एवं बड़े बड़े महानगर पूर्ण रूप से ध्वस्त हो जाते हैं | 1979 में जब Vesuvius Volcano अचानक फटा था तब इसके ढाल पर स्थित दो महानगर ‘पोम्पी’ (Pompeii) और ‘हेकुनेलियम’ (Herculaneum) पूर्ण रूप से नष्ट हो गए थे |
Vesuvius Volcano
  • शांत ज्वालामुखी (Calm Volcano)– जब किसी ज्वालामुखी में उद्गार होना बंद हो जाता है तो उसे शांत ज्वालामुखी कहते हैं |ऐसे ज्वालामुखियों के मुहाने पर पानी भर जाता है और मुहाने झील का रूप ले लेते हैं | ईरान का Koh-i-Sultan Volacano और Damavand Volcano शांत ज्वालामुखी के अच्छे उदाहरण हैं |
Damavand Volcano

 

अन्य GK जानकारियां 

 आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर फॉलो कर सकते हैं | ट्विटर – GKJANKARI

Related Posts

One thought on “ज्वालामुखी क्या है (VOLCANO)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes