BPSC (BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION)

BPSC

BPSC क्या है?

भारत के अन्य राज्यों की भांति बिहार राज्य भी प्रत्येक साल बीपीएससी की परीक्षा आयोजित करती है जिसके चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्यपरीक्षा और साक्षात्कार तीनों शामिल हैं।प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण करने वालेउम्मीदवारों को बाद में मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है । मुख्य परीक्षा के लिए बीपीएससी अधिसूचनापीडीएफ में दी गई 34 विषयों की सूची में से किन्ही दो वैकल्पिक विषयों को चुनना होता है जिसमें आठवीं अनुसूची में शामिल भाषा भी सम्मिलित है।

  • शैक्षिक योग्यता : (QUALIFICATION )

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री

  • आयु सीमा: (AGE LIMIT)
वर्ग श्रेणीआयु सीमा
सामान्य पुरुष37 वर्ष तक
सामान्य महिला40 वर्ष तक
ओबीसी (पुरुष / महिला)40 वर्ष तक
एससी / एसटी  (पुरुष / महिला)42 वर्ष तक
  • परीक्षा शुल्क : (FORM FEE)
वर्ग श्रेणीपरीक्षा शुल्क
सामान्य पुरुष600 रुपए
सामान्य महिला600 रुपए
अन्य राज्य के उम्मीदवार600 रुपए
ओबीसी (पुरुष / महिला)600रुपए
एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवार (पुरुष / महिला)150 रुपए
महिला उम्मीदवार (बिहार अधिवास)         150 रुपए
  • परीक्षा सम्बन्धी कुछ जरुरी बातें :

बीपीएससी परीक्षा (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा) तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें प्रीलिम्स 150 अंक (ऑब्जेक्टिव टाइप), मेन्स900 अंक (डिस्क्रिप्टिव टाइप) और साक्षात्‍कार 120 अंको की होती है. प्रीलिम्सपरीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है और मेन्सपरीक्षा की अवधि क्रमशः 3 घंटे की होती है

  • BPSC से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

Q.1. BPSC FULL FORM?

उत्तर: BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION

Q.2.BPSC CUT OFF कितना जाता है?

उत्तर: सामान्यत: 93 से लेकर 96 के बिच

Q.3.BPSC ONLINE दे सकते हैं?

उत्तर: ONLINE सिर्फ BPSC FORM APPLY कर सकते हैं और कुछ नहीं

Q.4.BPSC AGE LIMIT क्या है?

उत्तर: उपर दिए गये ब्लोक में जानकारी अंकित है

Q.5. BPSC प्रीलिम्स में निगेटिव मर्किंग्स है?

उत्तर: नहीं

अन्य GK जानकरी

भारत छोड़ो आन्दोलन 1942

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर फॉलो कर सकते हैं | twitter – GKJANKARI

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes