Regulating Act of 1773

1773 का रेग्यूलेटिंग एक्ट क्या है ? भारतीय शासन पर इसका प्रभाव :

Regulating Act Of 1773

  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री ‘लार्ड नार्थ’ द्वारा गठित ‘गुप्त समिति’ की सिफारिश पर एक अधिनियम पारित किया गया जिसे 1773 का रेग्यूलेटिंग एक्ट कहा गया
  • इस एक्ट का प्रमुख कार्य ब्रिटेन एवं भारत में कम्पनी के कार्यों पर नियन्त्रण स्थापित करना और साथ ही साथ कम्पनी में व्याप्त भ्रस्टाचार एवं खामियों को दूर करना था
  • इस एक्ट के माध्यम से बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर का कार्यकाल 1 साल  के स्थान पर 4 साल कर दिया गया
  • बम्बई और मद्रास प्रेसिडेंसी को बंगाल प्रेसिडेंसी के अधीन कर  दिया गया तथा बंगाल के गवर्नर को तीनों प्रेसिडेसिंयों का गवर्नर जनरल बना दिया गया
  • इस प्रकार वारेन हेस्टिंग्स को बंगाल का पहला गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया
  • 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत ही सन 1774 ईस्वी में कलकत्ता में एक सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई जो भारत के इतिहास में पहला सर्वोच्च न्यायालय माना जाता है सर्विदित है कि यह एक अभिलेख न्यायालय था और इसके विरुद्ध अपील सिर्फ प्रीवि कौंसिल में होती थी
  • सर एलिजाह इम्पे को इस न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य तीन जनों को न्यायाधिश बनाया गया

निष्कर्ष :

  • कम्पनी पर बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के माध्यम से अत्यधिक नियन्त्रण स्थापित कर लिया गया जो कि पहले अपने मनचाहे रूप में कार्य करती थी
  • इस एक्ट के माध्यम से ब्रिटिश सरकार को भारतीय राजस्व , नागरिक एवं सैन्य मामलों की जानकारी देना अनिवार्य क्र दिया गया जिससे ब्रिटिश सरकार को कम्पनी के हर एक कदम को मोनिटर करना आसान हो गया
  • कम्पनी में व्याप्त भ्रस्टाचार को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया तथा भारतीय लोगों से उपहार व रिश्वत लेना प्रतिबंधित कर दिया गया
  • पहले कम्पनी के कर्मचारी बिना लाइसेंस के भी भारत में व्यापार करते थे जो कि इस एक्ट के आ जाने के बाद उनपे पूरा नियन्त्रण स्थापित कर लिया गया
  • इस अधिनियम के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल और उसकी कौंसिल को नियम तथा अध्याधेश जरी करने की शक्तियां प्रदान की गई
  • ईस्ट इण्डिया कम्पनी के भारत व्यापर के एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया

1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट से सम्बन्धित सम्भावित प्रश्न:

  • किस अधिनियम के अंतर्गत कम्पनी में गवर्नर जनरल का पद सृजित किया गया – 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट द्वारा
  • गवर्नर जनरल एवं उसकी उसकी परिषद किसके प्रति उत्तरदायी थी – ब्रिटेन स्थित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के प्रति
  • कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस एक्ट द्वारा किया गया – 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट द्वारा
  • कलकत्ता में स्थित सर्वोच्च न्यायालय में कितने न्यायाधीश सदस्य एवं मुख्य न्यायाधीश थे – चार सदस्य (मुख्य न्यायाधीश सर एलिजाह इम्पे)
  • बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था – वारेन हेस्टिंग्स
  • 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायलय की स्थापना कब की गई – 1774 में
  • ईस्ट इण्डिया कम्पनी पर संसदीय नियन्त्रण का प्रथम प्रयास किस अधिनियम द्वारा किया गया – 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट द्वारा

अन्य GK जानकारी 

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर फॉलो कर सकते हैं | twitter – GKJANKARI

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes