PHYSICS सामान्य ज्ञान
चन्द्रमा से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग कितना समय लगता है
-1 सेकण्ड
किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है – बैंगनी
लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है – डायोप्टर
ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है – पारा
कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर क्यों नाचते हैं – पृष्ठ तनाव के कारण
किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम क्या होता है – 98 °F
धूप से बचने के लिय छाते में रंग संयोजन कौन-सा सबसे उचित है – ऊपर सफेद नीचे काला
सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है .– हवाई जहाज की उड़ान भरने से
किसके कारण आकाश नीला दिखाई पड़ता है – प्रकीर्णन