क़ुतुब मीनार / GKFACT GKJANKARI
क़ुतुब मीनार राजधानी दिल्ली के दक्षिणी भाग मेहरौली में स्थित है |
यह विश्व की सबसे ऊँची मीनार है |
क़ुतुब मीनार की नीव 1199 ई. में गुलाम वंश के प्रथम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी थी
कुतुब मीनार अफगानिस्तान की जाम की मीनार से प्रेरित है
क़ुतुब मीनार में कुल 379 सीढियाँ है
क़ुतुब मीनार में कुल पांच मंजिले हैं और प्रत्येक मंजिल में बालकनी है
क़ुतुब मीनार को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में 1993 में शामिल किया गया था
महाराष्ट के दौलताबाद में बनी चाँद मीनार बनाने की प्रेरणा, क़ुतुब मीनार से ली गयी है